एनएच-9 किनारे मिट्टी की ढंग में दबे मजदूर, एक की मौत

निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के किनारे
मिट्टी की ढांग में दबे मजदूर, एक की मौत
- दो घायल, हाईवे किनारे एनएचएआई द्वारा डलवाई जा रही है पानी की पाइप लाइन
माई सिटी रिपोर्टर
गाजियाबाद। निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल के सामने पानी की पाइप लाइन डालने का काम कर रहे तीन मजदूरों पर मिट्टी की ढांग जा गिरी। साथियों द्वारा शोर मचाने पर अफरातफरी मच गई। मजदूरों के दबने की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एनएचएआई व कार्यदायी कंपनी ने अपने संसाधनों से मिट्टी हटाकर उसमें दबे लोगों को निकालकर कोलंबिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे चौड़ीकरण के साथ-साथ हाईवे किनारे पानी की पाइपलाइन डालने का काम भी चल रहा है। सीओ द्वितीय आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मौके पर 8 मजदूर काम कर रहे थे। एक्सप्रेस वे किनारे पर छह मीटर नीचे पानी की पाइपलाइन डालकर उसे जोड़ने का काम चल रहा था। शाम के वक्त एकाएक मिट्टी की ढांग मजदूरों पर गिर पड़ी। पांच मजदूर तो मशक्कत कर मिट्टी से निकल आए, लेकिन तीन मजदूर नीचे दबे रहे। बाहर निकले मजदूरों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
एनएचएआई के अवहीं, घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। कविनगर एसएचओ फोर्स के साथ्र पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे तीनों मजदूरों को निकालकर कोलंबिया अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया। एसएचओ कविनगर मोहम्मद असलम का कहना है कि मृतक की पहचान अंशु श्रीवास्तव (20) निवासी अरवा जिला औरैया के रूप में हुई। जबकि घायल मजदूरों की पहचान मृतक के चाचा पंकज (26) तथा औरैया केही रहने वाले अमित (20) के रूप में हुई है।
एनडीआरएफ की टीम पहुंची
घटना की जानकारी के बाद रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक तीनों मजदूरों को मिट्टी की ढांग से नीचे से निकाल लिया गया था। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजकिशोर ने बताया कि मिट्टी को हटाकर जांच की गई। इसकेअलावा डॉग स्क्वॉड व अन्य तरीकों से भी जांच की गई, लेकिन कोई व्यक्ति दबा नहीं मिला।
अस्पताल पर लगा तांता
मिट्टी के ढेर से निकालने के बाद तीनों मजदूरों को कोलंबिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां एनएचएआई, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक मजदूर की मौत की पुष्टि होने पर साथी मजदूरों में शोक की लहर दौड़ गई। कविनगर पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों केसुपुर्द कर दिया जाएगा।