अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल लीग ‘एनबीए’ के बड़े खिलाड़ी कोबी ब्रायंट नहीं रहे। अपनी बेटी के साथ एक विमान हादसे का शिकार हुए कोबी की मौत पर पूरा अमेरिका रो रहा है। गलियों से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक लोग गमगीन है। दुनियाभर के सेलिब्रिटिज कैलिफोर्निया में हुए इस विमान हादसे के शोक में हैं। उनकी जर्सी पहने सैकड़ों लोग अकादमी के बाहर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे। अमेरिकी टीम को ओलंपिक में दो बार चैंपियन बनाने वाले कोबी ने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट लिया था
अमेरिकी टीम को 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले कोबी ब्रायन एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। 1996 में हाईस्कूल से सीधे अमेरिकी की मशहूर बास्केट बॉल लीग एनबीए के लिए ड्राफ्ट किया गया। क्लब लॉस एंजेलिस लेकर्स के अपने 20 साल के करियर में वह 18 साल ऑल स्टार टीम का हिस्सा रहे। लॉस एंजेलिस लेकर्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले ब्रायन 2008 में एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे। समय-समय पर इंजरी उन्हें घेरती रहीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि ऑल स्टार टीम में हर साल वे 7 खिलाड़ी चुने जाते हैं, जो टूर्नामेंट के स्टार परफॉर्मर होते हैं। 2006 में टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ उनके लिए रिकॉर्ड 81 पॉइंट्स स्कोर के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।